पुलिस ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने बाले चोरों को किया गिरफ्तार
करैरा:-
संजय गुप्ता के द्वारा
विगत दिवस सहायता केंद्र स्थित एक दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों के ताले चटका कर चोरी करने वाले चोरों को 2 दिन के अंदर ही करैरा पुलिस ने पकड़ लिया। 15 जुलाई 2021 को फरियादी ने थाना करेरा में रिपोर्ट की कि सहायता केंद्र बीज भंडार रोड के दाहिनी तरफ मोटर पार्ट्स की दुकान है। कल दिनांक 14 जुलाई की रात्रि करीबन 8 बजे दुकान को बंद कर दुकान के बगल वाले कमरे में सो गए थे।सुबह करीब 5 बजे उठकर दुकान के पास गया तो देखा कि मेरी दुकान के ताले टूटे हुए थे और सटर थोड़ी उठी हुई थी। मैंने अंदर जाकर गल्ला चेक किया तो गले में रखे करीबन ₹90000 नहीं मिले। किसी अज्ञात चोर द्वारा दरमियानी रात्रि में शटर का ताला तोड़कर गल्ले में से रुपए चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करेरा में अपराध क्रमांक 376/ 2021 धारा 457, 380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल के निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन व एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात की पतासाजी की। दौरानी विवेचना मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने बाले दो व्यक्ति महुअर नदी के पुल के नीचे खड़े हैं। सूचना पर महुअर नदी पुल के नीचे पुलिस टीम ने तत्काल पहुंच कर देखा तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त आरोपी गणों से दिनांक 14 जुलाई की दरमियानी रात को नितिन गुप्ता के यहां हुई चोरी के संबंध में शक्ती से पूछताछ की तो आरोपी गणों द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। एक आरोपी से चोरी के हिस्से से मिली रकम ₹5000 को जप्त किया गया। शेष मसूरका अपने साथियों के पास होना बताया है। प्रकरण में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर चोरी की मसरुके एवं अन्य आरोपियों की पतारसी की जा रही है।
इस घटना के खुलासे एवं रकम बरामद में महत्वपूर्ण भूमिका नगर निरीक्षक करैरा अमित भदोरिया, उपनिरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर, चेतन शर्मा, एएसआई आर एस चौकटिया, आरक्षक भोला सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिंह यादव, आरक्षक सोनू पांडे, ओम प्रकाश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Post a Comment