Header Ads

test

परेशानी खत्म,रातोर फोर लाइन बाईपास पर खुला नया पेट्रोल पंप

शिवपुरी:-



कई वर्षों से शहर के दक्षिण पश्चिमी छोर पर रहने वाले हजारों ग्रामीणों और शहरी नागरिकों को पेट्रोल व डीजल के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता था लेकिन विगत दिवस इस क्षेत्र में नया पेट्रोल डीजल पंप खोलने से  लंबे समय से चल रही लोगों की यह परेशानी खत्म हो गई। विगत दिवस शारदा फिलिंग स्टेशन के नाम से इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा एक नया पेट्रोल पंप खोला गया है।उक्त पेट्रोल पम्प रातोर फोर लाइन वाईपास पर खोला गया है जिससे आसपास के लोगों को काफी सुविधा हो गई है।पम्प संचालक रामस्नेही चतुर्वेदी का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की परेशानी उनके जेहन में थी और इसी को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा इस क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोला गया है, जिससे शहर और गांव के अलावा हाइवे से निकलने वालों को भी ईंधन समय पर उपलब्ध रहेगा।


पेट्रोल पंप का उद्घाटन विगत दिवस भोपाल मंडल कार्यालय, इंडियन ऑयल के रिटेल सेल्स मैनेजर नीरज कुमार छीपा, असिस्टेंट मैनेजर रिटेल सेल्स गुना सेल्स एरिया विवेक कुमार गुप्ता, तथा सीनियर सेल्स ऑफिसर शिवपुरी सेल्स एरिया अभिषेक मधुकर द्वारा फीता काटकर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं