Header Ads

test

नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा आज जिला चिकित्सालय में नवीन नवजात शिशु भवन चिकित्सा इकाई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है, इस यूनिट के प्रारंभ होने से 20 बच्चों का उच्च स्तरीय इलाज अब हरदा जिला चिकित्सालय में हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला चिकित्सालय को और अधिक सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए तथा इन 26 कर्मचारियों को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, सिविल सर्जन डॉ. गिरीश रघुवंशी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं