दूध बांटते बांटते बना शराब का सप्लायर
फौजियों से घरेलू सम्बन्ध बनाकर कम दाम में अग्रेजी शराब लाकर करता था घर घर सप्लाई
ग्वालियर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसारदिनांक 29 /7/21 को पूर्व से आ रही सूचना कि क्रम में एम एच चौराहा के पास रहने वाला अजीत s/o अजब सिंह यादव फ़ोन पर आर्डर लेकर मदिरा की फुटकर बिक्री होम डिलीवरी के रूप में करता है श्रीमान उपायुक्त सम्भागीय उड़नदस्ता श्री नरेश कुमार चौबे व सहायक आयुक्त श्री संदीप शर्मा द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देशित करते ही आरोपी को फोन पर आर्डर देकर बातचीत में व्हिस्की,रम कुछ भी सप्लाई करने की बात पर एक रम खरीद की गई जो कि For military person only व फ़ॉर डिफेंस पर्सनल ओनली कैंटीन सर्विस होने के कारण घर पर दबिश दी जाने पर।
3 पेटी बॉम्बे व्हिस्की(mp)
2 पेटी मकडोवल नंबर 1 व्हिस्की (फ़ॉर सेल इन हरियाणा)
10 बोतल बरमूडा रम(फ़ॉर डिफेंस पर्सन/कैंटीन यूज़ ओनली)
3 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (डिफेन्स ओनली)
बरामद हुई ।
यह बरामदगी आरोपी के घर की गोदरेज अलमारी से ,पलँग के बॉक्स से,बाथरूम से मिली।
बरामद मदिरा की क़ीमत लगभग 50 हज़ार रुपये आंकी गयी हैं।आरोपी को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ करने पर
आरोपी ने बताया की उसके घर से दूध बिक्रय का कार्य होता था जिससे वह मिलिट्री क्षेत्र में सम्बन्ध बनाकर किसी से भी कैंटीन या मिलिट्री सप्लाई की शराब हासिल करता था जिसे बाजार मूल्य से कम दाम पर लोगो को बिक्रय कर रेट मर्ज़िन अपने पास रखता था।
उक्त कार्यवाही में सम्भागीय उड़नदस्ते से उपनिरीक्षक मनीष द्विवेदी व आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, जिला बल से उपनिरिक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय, मोनिका पाठक,निधि गुप्ता।
प्रधान आरक्षक शिवनंदन शर्मा , रामचरण शर्मा, महेंद्र सिंह गुर्जर, आरक्षक संजय भदौरिया,सुनील सिंह,पंकज शर्मा,राजेन्द्र अहिरवार,उत्तम दीक्षित ,शिवराज गुर्जर,प्रकाश शख़्वार एव महिला आरक्षक कुँ नर्मदा जाटव एव वाहन चालकों की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment