सहरिया किसानों को सब्जी लगाने के लिए किया प्रेरित
एक दर्जन ग्रामों में आदिवासियों को नि:शुल्क वितरण बीज
शिवपुरी:-
आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब्जी समूहों को बढ़ावा देने के उददेशय को लेकर भारत रुरल लाइवलीहुड फाउंडेशन एवं यूरोपियन यूनियन के माध्यम से एक दर्जन से अधिक ग्रामों में बीज वितरण कार्र्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नरमानी, भवेड, गुरावल, इमलिया, इंदरगढ, करई कैरउ, हिम्मतगढ, सेवढा, बिनेगा एवं अमरखौआ के 69 सहरिया किसानों को टमाटर, मिर्च एवं कददू का बीज दिया गया। जिससे वे 34 एकड में सब्जीयों की फसल का उत्पादन कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकें। इसमें वे खुद तो सब्जी करेगें ही साथ ही और भी सहरिया किसानों को सब्जी लगाने के लिए प्रेरित करेगें ताकि वे भी अपनी आय दूगनी कर अपने साथ-साथ परिवार का संचालन ठीक से कर सकें।
इतना ही नहीं आदिवासियों परिवारों इस कार्य के लिए संस्था द्वारा उन्हें समझाकर सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में मनोज सिंह भदौरिया एरिया कॉंर्डीनेटर, बी आर एल एफ एवं उनकी टीम सदस्य राजबीर सिंह, उम्मेद प्रजापति, सुल्तान सिंह, सोनूराम, पूरन एवं राजकुमार शामिल थे।
Post a Comment