प्राकृतिक पर्यावरण निर्माण में लायन्स क्लब सेन्ट्रल का अहम योगदान: कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह
जो दूसरों का दर्द समझें वह होते हैं धरती के भगवान: पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर
लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने धरती के भगवान कार्यक्रम के तहत किया डॉक्टर्स का सम्मान
शिवपुरी:-
सेवा और परोपकार के कार्य करने में भले ही समाजसेवी संस्था आगे रहीं हो लेकिन लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा मशीन ऑक्सीजन को दूर कर प्राकृतिक पर्यावरण का निर्माण करने में अपना अहम योगदान है जिसका प्रमाण है कि प्रतिवर्ष सेवा कार्यकाल की शुरूआत ही पौधरोपण के साथ होती है जिसमें संस्था के द्वारा रोपे गए पौधे मशीन ऑक्सीजन को दूर कर प्राकृतिक ऑक्सीजन प्रदाय कर रहे है जो कि वाकई अनुकरणीय है और इससे अन्य लोग भी प्रेरित होते है, धरती के भगवान डाक्टर्स का सम्मान कार्यक्रम भी इसी का प्रतीकस्वरूप यह कार्यक्रम है जिसमें चिकित्स्कों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उक्त उद्गार प्रकट किए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो स्थानीय होटल स्टार गोल्ड मैरिज हाउस परिसर में समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा आयोजित धरती के भगवान डाक्टर का सम्मान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जो दूसरों का दर्द समझें वह होते है भगवान, और हमने प्रांतपाल के आह्वान पर ही धरती के भगवान डाक्टर का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर चिकित्सकों का सम्मान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया है। इस दौरान मंच पर लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के सत्र 2021-22 के नवीन अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा, सचिव ला.सुधांशु भार्गव, कोषाध्यक्ष निवृत्तमान व पुन: निर्वाचित शैंकी अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर ने नवीन सत्र 2021-22 के अध्यक्ष विनोद शर्मा और सचिव लायन सुधांशु भार्गव को ओर कोषाध्यक्ष लायन शेंकी अग्रवाल को कॉलर पहनाकर सत्र का शुभांरभ कराया तत्पश्चात डॉक्टर्स के सम्मान का सिलसिला प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में धवज वंदना का वाचन डॉक्टर प्रियंका गर्ग ने किया। सम्मान पत्र का वाचन सुमधुर स्वर में लायन संजय गौतम द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का शानदार संचालन क्लब की प्रियंका शर्मा और प्रियंवदा भार्गव ने बहुत ही रोचक और गरिमामय तरीके से किया। अंत में सहभोज के साथ इस गरिमामय धरती के भगवान कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ
धरती के भगवान डाक्टर का सम्मान कार्यक्रम में इन चिकित्सकों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम धरती के भगवान डाक्टर का सम्मान में जिन चिकित्सकों का लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा सम्मानित किया गया उनमें डॉ.रीतेश यादव, डॉ.गिरीश चतुर्वेदी, डॉ.दिनेश राजपूत, डॉ.राजकुमार ऋ षिश्वर, डॉ.संजय ऋ षिश्वर, डॉ.प्रीति निगोतिया, डॉ.रुचि गुप्ता, डॉ.जी डी अग्रवाल,डॉ. रत्नेश जैन,डॉ. डी के बंसल, डॉ.सी पी गोयल,डॉ.पी.डी.गुप्ता, डॉ.एस के पुराणिक, डॉ. दुष्यंत दुबे, डॉ.श्रीमती कल्पना बंसल, डॉ.श्रीमती अलका त्रिवेदी बीएमओ कोलारस, डॉ.श्रीमती सुनीता गुप्ता, डॉ.श्रीमती प्रियंका गर्ग, डॉ.शिल्पा सूपेकर और डॉ.सुरभि का सम्मान संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के एरिया एंबेसडर डॉ.भगवत बंसल और पूर्व रीजन चेयर पर्सन डॉ.शैलेंद्र गुप्ता का सम्मान किया गया। अंत में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों डॉ.ए.एल शर्मा सीएमएचओ, डॉ.पवन जैन सीएमएचओ और ग्वालियर से पधारी उनकी धर्मपत्नी डॉ.अर्चना अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. अक्षय निगम का भी सम्मान पूरे जोश से किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में लायंस क्लब सेंट्रल के जोन चेयर पर्सन लायन भारत त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष संजय गौतम, लायन एस.एन.उपाध्याय, लायन अशोक रंगढ़, लायन रामशरण अग्रवाल, लायन अमित गुप्ता, लायन राजीव भाटिया, लायन ओ.पी.गोयल, लायन जय कुमार जैन, लायन मृणाल सुपेकर, लायन कमल गर्ग, लायन अतुल जैन, लायन संजीव ढींगरा, लायन धर्मेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे। लायंस क्लब साउथ के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता और लायन महिपाल अरोरा भी कार्यक्रम में शमिल हुए।
Post a Comment