Header Ads

test

पुलिस अधीक्षक हरदा ने पुलिस लाइन में निवासरत परिवार जनों की सुनी समस्याएं

 संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर यथासंभव निराकरण हेतु किया निर्देशित

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-


 पुलिस लाइन हरदा के सामुदायिक भवन में पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन इंदौर रोड ( पुरानी एवं नवीन ) में निवासरत अधिकारी / कर्मचारियों के परिवार जनों की आवास संबंधी एवं सामूहिक समस्याओं को सुना साथ ही कोरोना काल में परिवारजनों के ही सहयोग एवं साथ के कारण पुलिस द्वारा निरंतर की जा सकी सेवाओं हेतु सभी पुलिस परिवारजनों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक हरदा अनिल कवरेती, नगर पालिका से एस. के. बोहरे ,पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंजीनियर प्रदीप यादव, सूबेदार वर्षा गौर व अर्जुन वास्केल एवं पुलिस लाइन की समस्त प्रबंधक टीम उपस्थित रही  पुलिस परिवारों द्वारा मूलतः क्वार्टर के खिड़की- दरवाजे क्षतिग्रस्त होना, दीवार में क्रैक होना, नियमित साफ-सफाई न हो पाना, कुछ स्ट्रीट लाइट खराब होना,नियमित कचरा गाड़ी ना आना, रोड पर पानी का भराव घरों के पीछे पानी जमा होना सीवेज टैंक में प्रॉब्लम सहित अन्य समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी गईं, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के अंदर समस्या का यथासंभव निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी परिवार जनों को 15 दिवस के भीतर समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया  गया, साथ ही कार्य के मूल्यांकन हेतु 15 दिवस पश्चात समीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु  आश्वासन पुलिस परिवारजनों को दिया गया इसके साथ ही सभी परिवार जनों से कोरोना से बचाव हेतु शत - प्रतिशत वैक्सीनेशन एवं तीसरी लहर से बचाव हेतु कोविड-19  की गाइड लाइन के पालन की व बरसात में वृक्षारोपण की अपील की गई  कार्यक्रम में लगभग 100 परिवारजन उपस्थित थे सभी अपनी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन पाकर अत्यंत खुश नजर आए एवं पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया

कोई टिप्पणी नहीं