Header Ads

test

समेकित बाल संरक्षण योजना की सेवाओं के माध्यम से बालक पहुंचा अपने घर

आज ईद अपने परिवार के साथ मनाई, लगभग दो वर्ष से रह रहा था बालक जिला-पूना/पुणे (महाराष्ट्र) के बाल-गृह में

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा :-



एक बालक 27 मई 2019 को पुणे/पूना (महाराष्ट्र) पुलिस को मिला, जिसे पुलिस द्वारा बाल-गृह में प्रवेश दिलाया गया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला-पुणे/पूना (महाराष्ट्र) ने 08 जनवरी 2021 को जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास हरदा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि एक लगभग 15 - 16 वर्षीय बालक पुणे के समेकित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) अंतर्गत संचालित बाल-गृह में निवासरत है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुणे ने बताया कि बालक की काउंसलिंग दुभाषियाॅ स्पेशल विशेषज्ञ हिन्दी महाराष्ट्रीयन द्वारा की गई, जिसके माध्यम से यह बात पता चली की बालक हरदा जिले में डबल फाटक के पास का है। पत्र के परिपालन में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा ने समस्त थाना जिला-हरदा व चाइल्ड लाइन 1098 हरदा को पत्र लिखा व परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास समस्त जिला-हरदा को अवगत कराया गया, वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को अवगत कराया गया कि हरदा का एक बालक पुणे में निवासरत है, जिसके परिवार जन को ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जाये व जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों में प्रेस नोट प्रकाशित कराया गया। सभी के समन्वय से बालक के परिवार जन का पता चला, तब जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास हरदा द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पुणे (महाराष्ट्र) को अवगत कराया गया कि बालक को आप विशेष किशोर पुलिस इकाई, या स्थानीय चाइल्ड लाइन 1098 के माध्यम से हरदा जिला भेज दे, जिससे की बालक का पुनर्वास कराया जा सके। विशेष किशोर पुलिस इकाई पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति हरदा में 13 जुलाई 2021 को प्रस्तुत किया गया । हरदा चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बालक के परिवार जन को बुलाया गया । बालक की काउंसलिंग कर व दस्तावेज के आधार पर बालक को उसकी मौसी के सुपुर्द अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा कर दिया गया । जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा आज फालोअप लिया गया, जिसके माध्यम से पता चला की बालक अपने परिवार में बहुत खुश व ईद का त्यौहार मना रहा है।

चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित एक सेवा है, जो विपत्तिगृस्त बच्चों की सहायता के लिये संचालित है। समेकित बाल संरक्षण योजना कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्चों के पुनर्वास हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं