Header Ads

test

स्व. श्री राधेश्याम जी कस्तवार की पुण्यस्मृति में निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

 ग्वालियर:-



 युवा समाजसेवी  वरूण गुप्ता कस्तवार के पूज्य दादाजी स्व. श्री राधेश्याम जी कस्तवार की नवम पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार दिनांक 17 जुलाई को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त चैक ग्वालियर स्थित स्पर्श डेन्टल क्लीनिक में आयोजित हुए इस शिविर कई दंत रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में शहर के जाने माने युवा दंत चिकित्सक डाॅ. सतीश गुप्ता (सोनी) एवं डाॅ. हर्षा जैन द्वारा दंत रोगियों की समस्याओं का सामाधान किया गया और इसके साथ ही दांतो का एक्सरे निशुल्क किया गया और दांतों की सफाई कराने पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधेश्याम शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा किया गया था। इस अवसर पर श्री गहोई वैश्य समाज गे्रटर ग्वालियर के अध्यक्ष रामप्रकाश सोनी, महामंत्री प्रदीप पहारिया, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक बांदिल, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन छिरौल्या, डाॅ. ओमप्रकाश सेठ, राजकुमार गुप्ता, संजीव नीखरा, ओमप्रकाश सेठ मुनीम जी, जगदीश खरया, रामकुमार गुप्ता, स्वराज सेठ, श्री गहोई वैश्य क्षेत्रीय एसोसियेशन ठाटीपुर पंचायत के अध्यक्ष ऋषि सादेले, अभिषेक गुप्ता, राजीव चउदा, तरूण कस्तवार, और रोशन जैन सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव वरूण कस्तवार ने सभी आगंतुक अतिथियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं