Header Ads

test

हरदा पुलिस अधीक्षक ने जिले के 26 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनने पर उनकी वर्दी पर लगाईं फीतियां(पद चिन्ह)

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



 पुलिस विभाग के 26 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान- आरक्षक पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस- अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्द्धमान द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में आयोजित समारोह में एसडीओपी हरदा हिमानी मिश्रा, डीएसपी अजाक एसएन सिसोदिया, रक्षित- निरीक्षक हरदा अनिल कबरेती एवं थाना प्रभारी कोतवाली, सिविल लाइन , सिराली  व यातायात एवं लाइन सूबेदार व समस्त स्टाफ के  समक्ष प्रधान -आरक्षक के पदचिन्ह/फीतियां लगाकर प्रधान आरक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन की प्रशासनिक/औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को विवेचना किट भी प्रदाय की गई व बधाई देने के साथ अब अपने उच्च पद की भूमिका का उचित तरीके से निर्वहन करने एवं मेहनत और लगन से कार्य करने व साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने हेतु सभी को दिशा निर्देश दिए गए ।

कोई टिप्पणी नहीं