आत्मरक्षा के साथ 20 बालिकाओ का ग्रुप बनाकर महिला हिंसा और शिक्षा के प्रति जागरूक कर आवाज उठा रही तिनका की मात्र 14 वर्ष की कराटे खिलाड़ी पायल उमरिया
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
ग्राम वारंगा में तिनका सामाजिक संस्था की कराटे खिलाड़ी पायल उमरिया अपने गांव में निशुल्क कराटे प्रशिक्षण देने के साथ साथ अलग-अलग गांव की 20 बेटियों का ग्रुप बनाकर उन्हें अपने लक्ष्य और आकांक्षा के लिए जागरूक कर रही है। पायल ने बताया कि आजकल बेटियां एक तरफ सफलता के आयाम गढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ बेटियां आज भी अन्याय और हिंसा का शिकार हो रही है। बेटियां अपने घर की चार दीवारों के बीच अपराधों का शिकार हो जाती है।
आये दिन घरेलू हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे हालातों को देखने के बाद पायल 20 बालिकाओ को महिला हिंसा से बचाव एवं शिक्षा और अपने लक्ष्य आकांक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। पायल उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए शिक्षा के प्रति उत्साहित कर रही है। जिन बच्चों ने स्कूल छोड़ कर अपने काम की ओर कदम बढ़ाया है उन्हें बापिस स्कूल से जोड़ना स्कूल के फॉर्म भरवा कर उन्हें स्कूल तक पहुंचा रही है बता दे कि पायल उमरिया अभी मिलान फाउंडेशन के *गर्ल आइकॉन* के अंदर काम कर रही है
हरदा जिले में *गर्ल आइकॉन* के रूप में अपनी पहचान बनाई है, तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी एवं सचिव मना मंडलेकर, अनिल मल्हारे का इस मुहिम में विशेष सहयोग है।
Post a Comment