सुकन्या समृद्धि योजना के लिए 11000 की राशि कलेक्टर ने की दान 44 बालिकाओं को मिल सकेगा सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सुकन्या समृद्धि योजना में अभावग्रस्त बालिकाओं के भविष्य के लिए 11000 रुपए की राशि दान की है। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत किसी बालिका का खाता 250 रुपए की न्यूनतम राशि से खोला जा सकता है ,अतः इस राशि से जिले की 44 बालिकाओं के खाते खोले जा सकेंगे। कलेक्टर ने यह राशि उन बालिकाओं के लिए प्रदान की है ,जिनके माता पिता अभावों के कारण अपनी बालिका को योजना का लाभ नहीं दिलवा सकते। बालिका लिंग अनुपात को बढ़ाना शासन की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है ।
जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घर की एवं अपने आस पास की सभी पात्र बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलवाएं । सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खाता डाक घर या बैंक में खुलवाया जा सकता है , खाते में जमा राशि पर 7.6% का ब्याज प्राप्त होता है । परिवार की अधिकतम 2 बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलवाया जा सकता है । इस खाते में किसी वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रू एवं अधिकतम 150000 रू की राशि जमा कराई जा सकती है । इस खाते के खुलवाने से आयकर अधिनियम में 80c के अंतर्गत आयकर में छूट भी प्राप्त की जा सकती है । जिले में सुकन्या समृध्दि योजना को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है ,जिसमे कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है ।
Post a Comment