Header Ads

test

थाना मोहना पुलिस ने अवैध बन्दूक, अधिया व 04 कट्टों एवं 04 जिंदा राउण्ड सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

 ग्वालियर दिनांक 11.07.2021:-



 ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालों व तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर देहात श्री जयराज कुबेर ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने वालो व तस्करी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।



वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव श्री प्रवीण अष्ठना के मार्गदर्शन में कार्य करते हुऐ दिनांक 11.07.2021 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश हथियारों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर से मुखबिर के माध्यम से हथियार खरीदने हेतु 50 हजार रूपये में सौदा तय किया गया। तय हुए सौदे के अनुसार हथियारों की डिलेवरी देने हेतु बदमाशों द्वारा मुखबिर को कैमारी के जंगल में बुलाया गया। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर एसडीओपी घाटीगांव के नेतृत्व में थाना मोहना, थाना आरोन थाना घाटीगांव व थाना भंवरपुरा पुलिस बल की टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कैमारी के जंगल में पहुंची, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकिल पर दिखे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 04 कट्टे (315 बोर). 01 अधिया (315 बोर) 01 बन्दूक (315 बोर) मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर) एवं 01 जिंदा कारतूस ( 12 बोर) तथा 01 टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकिल जप्त की गई। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना मोहना में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य खुलासा होने की संभावना है।


बरामद हथियार : 04 कट्टे (315 बोर) 01 अधिया (315 बोर) 01 बन्दूक (315 बोर) मय 03 जिंदा कारतूस (315 बोर) एवं 01 जिंदा कारतूस (12 बोर) तथा 01 टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकिल (बिना नम्बर की) जप्त की गई।


सराहनीय भूमिका उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी मोहना श्री महेश शर्मा, थाना प्रभारी आरोन श्री दिलीप समाधिया, थाना प्रभारी घाटीगांव श्री आदित्य शुक्ला, थाना प्रभारी भंवरपुरा श्री हितेश शर्मा एवं थाना मोहना के का प्र०आर० अमरनाथ शर्मा, आरक्षक आकाश धाकड तथा थाना आरोन के आरक्षक दिनेश यादव, थानसिंह, विवेक यादव, राधामोहन, जगजीत अमर सिंह एवं विश्वीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं