जन जागरण मंच ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप मे मनाई।
शिवपुरी:-
प्रखर राषट्र भक्त, भारत मां के सपूत, जनसंघ के संस्थापक,डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ६९,वी पुण्य तिथि जनजागरण मंच शिवपुरी द्वारा शहर के प्रगति बाजार मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर बलिदान दिवस के रूप मे मनाई।
जनजागरण मंच शिवपुरी के उपाध्यक्ष यशवंत जैन ने मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प माला पहना कर संवोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व, पर प्रकाश डाला, और बताया कि एक देश मे,दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे, धारा 370 का भी विरोध किया।वह पहले राषट्र भक्त है जिन्होंने अपना बलिदान मातृभूमि को दिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल होने बालों मे जनजागरण मंच के सचिव मनोज सोनी, आदिवासी समाज के प्रांतीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश आदिवासी है।
Post a Comment