Header Ads

test

वन ग्राम रवांग में जियो का टावर चालू कराने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


रहटगांव / रहटगांव तहसिल के  सघन वन क्षेत्र रवांग में जियो का टाबर चालू कराने के लिए ग्रामीणों के दल के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात। बताई समस्या वनांचल के रवांग में निजी कंपनी जियो का टावर चालू नहीं हुआ है। जिसमें ग्रामीणों को संपर्क करने में काफी परेशानी हो रही हैं।कलेक्टर से मुलाकात के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह पटेल, उपाध्यक्ष श्री देवीसिंह सांखला, कायदा मंडल अध्य्क्ष जगदीश काजले, महामंत्री  संतोष उइके, मंडल उपाध्य्क्ष  संतराम पटेल, कायदा मंडल प्रभारी गयप्रसाद पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं