अपने जीवन में योग को बनाए आधार-मंत्री श्री पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने निवास बारंगा से नेहरू युवा केंद्र टीम के साथ किया योग
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सबके स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारे भारतीय ऋषि मुनि द्वारा मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग का महत्व बताया है। आज संपूर्ण विश्व में योग हमारे भारत की देन है। योग को भारत ने पूरे विश्व के अंदर प्रतिष्ठापित कराया और 21 जून को प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्ताव को पूरी दुनिया ने योग दिवस के रूप में स्वीकार किया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना प्रारंभ किया। उन्होने नेहरू युवा केंद्र की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिये टीम के स्वयंसेवकों को शुभकामनाऐं एवं बधाई दी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, हरदा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा ऑनलाईन वर्चुअल माध्यम से आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल निज निवास ग्राम बारंगा से सम्मिलित हुए। जिसमें कृषि मंत्री श्री पटेल एवं जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी व स्वयंसेवक राहुल जाट ने योग, व्यायाम एवं प्राणायाम किया। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय योगाचार्य डॉ. यशवंत भाटी इंदौर द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से लगभग 94 लोगों को योग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी एवं नेहरू युवा केंद्र, हरदा के गांव गांव से युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।
घर-घर "करे योग-रहे निरोग", परिवार संग करे योग के सिद्धांत को चरितार्थ करने हेतु नेहरू युवा केंद्र द्वारा गांव-गांव घर-घर तक योग को पहुँचाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करने में स्वयंसेवक पवन गुर्जर,पंकज पटवारे,निखिल चंद्रवंशी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post a Comment