एम्स डीएम नेफ्रोलॉजी प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रेंक हासिल कर बने सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञ
ब्रजेश ने किया भितरवार का नाम रोशन
अंकुर जैन भितरवार
भितरवार - एमबीबीएस में चयनित हो चुके नगर के होनहार युवा ब्रजेश मौर्य ने कढ़ी मेहनत की दम पर एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ी उपलब्धि पाकर नगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने एम्स डीएम नेफ्रोलॉजी प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल कर सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त की है। ब्रजेश की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित नगर के लोगों में हर्ष का वातावरण हैं। डीएम नेफ्रोलॉजी कोर्स की तैयारी कर रहे नगर के वार्ड क्रमांक 4 रहने बाले ब्रजेश मौर्य पुत्र ग्याराम मौर्य एम्स डीएम नेफ्रोलॉजी में प्रवेश पाने के लिए अप्रैल माह में आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जिसका परिणाम बीते रोज घोषित हुआ। जिसमें ब्रजेश मौर्य ने आल इंडिया रैंक 2 हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। इस बढ़ी उपलब्धि प्राप्त करने बाद ब्रजेश ने बताया कि एम्स डीएम नेफ्रोलॉजी प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लेवल का कंपटीशन था। जिसमें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। जिस पर एम्स दिल्ली में एडमिशन मिलेगा। जहां डीएम नेफ्रोलॉजी कोर्स में किडनी रोग और डायलिसिस में सुपर स्पेशलिटी लेवल के विशेषज्ञ की भूमिका का निर्वहन किया जाएगा।उल्लेखनीय हैं। कि इससे पूर्व ब्रजेश मौर्य वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस परीक्षा पास हुए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन विभाग में सीनियर पद पर कार्यरत होकर सेवाएं दीं।
बृजेश के प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत
एमबीबीएस में चयनित हो चुके नगर के होना हार युवा बृजेश मौर्य का आज उनके गृह नगर भितरवार में आगमन हुआ जिस पर नगर के सर्व समाज के लोगों ने पुष्प माला पहनाकर बृजेश का स्वागत व सम्मान किया वही लोगों ने बताया कि बृजेश ने देश व प्रदेश में अपने परिवार ही नहीं बल्कि भितरवार नगर के समूचे नागरिक का नाम रोशन कर चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि पाई है इस मौके पर बृजेश के पिता गयाराम, मां जमुना बाई बहन रेखा मौर्य, कुसुम मौर्य, और भाई दीपक मौर्य एवं नगर के आधा सैकड़ा लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
इस अवसर पर मान सिंह सोलंकी दुर्गा प्रसाद, परमाल जाटव ,नारायण सिंह रावत, मोहर सिंह ,भगवान सिंह, कमलेश सोलंकी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे
Post a Comment