Header Ads

test

करे योग,रहे निरोग का दिया अभाविप के कार्यकर्ताओ संदेश

शिवपुरी-: 



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर कार्यकर्ताओं ने घर पर रहते हुए योग किया 



और करे योग, रहे निरोग का संदेश दिया जिसमें नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि योग हमारे जीवन मे बहुत ही आवश्यक है योग से हम अपना मानसिक शारिरिक और आध्यात्मिक विकास कर सकते है योग से हम कोरोना जैसी महामारी से जन लड़ कर जीत सकते है और तीसरी लहर आने से पहले हम योग के माध्यम से अपने आप को शारिरिक रूप से तनदरुस्त कर सकते हैं।


जिसमे आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने भी घर पर रहते हुए घर घर योग रहे निरोग अभियान चलाया ओर सभी को प्रेरित करने के लिए संदेश दिया।


जिसमे प्रमुख रूप से जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा,जिला संयोजक मयंक राठौर,जिला सह Sfd प्रमुख आदित्य पाठक,सोशल मीडिया सह प्रमुख देवेश धानुक,संदीप शर्मा,रत्नेश तिवारी,दीपा जाटव,राधिका खंडेलवाल,श्रेया,तनु जैन,रितिक परमार, पिछोर नगर मंत्री दीपक पाल,बैराड़ नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा नगर मंत्री प्रशांत शर्मा इत्यादि 1 सैकड़ा कार्यकर्ताओ ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं