वीरंगना लक्ष्मीबाई ने आजादी की अलख जगाई कांग्रेस ने भारत को स्वतंत्रता दिलाई: डाॅ देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 18 जून।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कंाग्रेस जिला अध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ग्वालियर के प्रभारी श्री अवनीष भार्गव, मप्र शासन के पूर्व मंत्री विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार, विधायक सुरेष राजे, प्रदेष सचिव सुनील शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, इब्रहिम पठान, वीर सिंह तौमर, चर्तुभुज धनोलिया के नेतृत्व में वीरंगना लक्ष्मीबाई समाधी स्थल पर पहुचंकर उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने वीरंगना की समाधी स्थल पर आयोजित श्रृद्धांजली सभा में उपस्थित कंाग्रेस जनो ओैर नागरिको के बीच वीरंगना की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर सबोंधित करते हुए कहा कि भारत की नारी शक्ति जब कुछ करने का संकल्प करती है तो उसके परिणाम सामने होते है, इसका साक्षात इतिहास मे ंप्रमाण है वीरंगना लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी के आंदोलन मंे अग्रेजो केा ललकारते हुए स्वाधीनता संग्राम की अलख जगाई, कंाग्रेस ने भारत को स्वंतंत्रता दिलाई और देष में क्रांन्ति की मशाल जलायी उससे और कां्रग्रेस ने भारत को आजाद कराने में एक नई दिशा मिली, जिस प्रकार से वीरंगना लक्ष्मीबाई ने अंग्रेज हुकुमत को खदेड़ कर भारत को आजाद कराने के लिये अपना बलिदान दिया वह सारे संसार मंे अजर और अमर रहेगा, उनका त्याग भारत की एकता, भाईचारा, भारत की आजादी, शंाति सदभ्राव के लिये सर्मपित रहा आज हम सब संकल्प लें कि स्वाधीनता आंदोलन में जो भाईचारे की मशाल जलायी थी उसकेा लेकर अंचल में साम्प्रदायिक शक्तियों के नापाक इरादौ को रोकने के लिये आंतंकवाद, नक्सलवाद, एवं किसानो की निर्मम हत्या, किसानो की खुदकुषी कराने वाली साम्प्रदायिकता फैलाने वाली सरकारो को समाप्त करने के लिये वीरंगना के बताये मार्ग पर चलने प्रण लें। जिससे सांम्प्रदायिक शक्तियों केा मुंहतोड़ जबाब दिया जा सके। आज सांम्प्रदायिक शक्तियों के सत्ता मे ंआने के बाद देष की सीमांओ पर जवान शहीद हो रहा हे, साम्प्रदायिक शक्तियों की गोली से किसान छलनी हो रहा है, इसे रोकने लिये वीरंगना का त्याग ओर कांग्रेस के देष आजाद कराने में नेतांओ के हुए बलिदान की प्रेरणा लेते हुए साम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फैकना है देष के जवंाज सैनिको के बचाना है किसाने को मौत के मुह में जाने से रोकना है। वीरंगना के बलिदान को कांग्रेस व्यर्थ नही जाने देगी।
वीरंगना को श्रृद्धांजली अर्पित करने वालो में यूवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, सरमन राय, उदल सिंह, प्रभूदयाल जौहरे, जयराज सिंह चोहान, प्रवक्ता आंनद शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, आईटी सेल के अध्यक्ष तरूण यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष केलाष चावला, मुनेन्द्र भदोरिया, अतुल जेन, संतोष शर्मा, राजेष खान, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू, प्रेम सिंह यादव, विनोदी जेन, सुनील श्रीवास, निधि शर्मा, संजय फड़तरे रचना कुषवाह, जीतू कुषवाह, कन्हैयालाल चांदवानी, बुंदू खान, मोनू भटनागर, सब्बर खान, मोनू भटनागर, चेतन भार्गव, संजीव दीक्षित, राजेष जाटव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment