Header Ads

test

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया भ्रमण

 शिवपुरी, 21 जून 2021:-




वैक्सीनेशन के लिए जिले में 177 केंद्र चिन्हित किए गए। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार संबंधित एसडीएम, जनपद सीईओ ने भ्रमण कर केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी वैक्सीनेशन स्थलों पर पहुंचकर जायजा लिया।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी शहरी क्षेत्र पिंक बूथ पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने पिंक वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया और वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों की टीम का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि लक्ष्य के अनुसार सभी को वैक्सीन लग जाए। लोगों को यह बताया जाए कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी है।

जिला पंचायत सीईओ एच पी वर्मा ने भी करेरा विकासखंड का निरीक्षण किया और कई ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन केंद्र की व्यवस्थाएं देखीं।

कोई टिप्पणी नहीं