टीकाकरण महा अभियान मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी आव है आपकी बारी
करैरा(शिवपुरी)
(पत्रकार हरी निवास साहू)
आज जनपद पंचायत करैरा में कोविड-19 का टीकाकरण का शुभ आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी और S.A.D.O यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें पहला टीका एक 66 वर्ष महिला बेवा शीला साहू ने लगवाया और दूसरा टीका महिला 36 वर्ष मनोरमा साहू ने लगवाया
और उन्होंने उन सभी लोगों से कहां इस महामारी मैं टीका अवश्य लगवाएं जिससे हम और आप सुरक्षित रहे कोविड-19 केटीके से किसी को कोई हानि नहीं होगी
Post a Comment