जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग दिवस मनाया
शिवपुरी:-
जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने 21 जून को योगा डे के अवसर पर जूम पर ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई जिसकी ट्रेनर पूना से मोहिनी मित्तल है उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से योगा के बारे में सिखाया साथ में एरोबिक्स की भी ट्रेनिंग कराई गई जिस की ट्रेनर है मुंबई से रश्मि गुप्ता जिन्होंने एरोबिक्स के बारे में बताया और हमको सिखाया की एरोबिक और योगा हमारे जीवन में कितना जरूरी है योग करें और निरोग रहे इसमें बहुत सी जेसीज और नॉन जैसी महिलाओं ने भाग लिया जिसमे प्रेसीडेंट जेसी स्मिता सिंघल , जेसी आशु अग्रवाल , जेसी संध्या अग्रवाल , जेसी रसमी गोयल , जेसी नीतू जैन , जेसी कमलेश सक्सैना , जेसी नीता श्रीवास्तव, जेसी रुचि मंगल , जेसी प्रियंका गुप्ता, और नॉन जेसी मेंबर मे नीता , परनिका जैसवाल , जारा खान , रजनी लोधी , माधुरी , रूचा बोर्डे , सुरभि , अमन गोयल ,योगिता तिताते , सरला, हरमीत ,मंजू गोयल , बकुल अग्रवाल , झंवी पंजाबी , पीयूष शर्मा , रेणु गोयल , प्रवीणा और बहुत से जेसी ओर नॉन जेसी मेंबर उपस्थित रहे ।
Post a Comment