Header Ads

test

अनिल मल्हारे ने कोरोना वेक्सिन का पहला डोज लगवाया वेक्सिन लगवाने के लिए लोगो से की अपील

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



 ग्राम छिदगांव तमोली सेंटर में तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष एंव छिदगांव तमोली कराटे कोच अनिल मल्हारे ने वेक्सिन का पहला डोज लगवाया गांव में यह भ्रम और अफवाह फैल गई है कि कोरोना का टीका लगाने के बाद आदमी बीमार हो रहा है। मौत तक हो जाती है। ऐसी अफवाह की खबरों के कारण लोग कोरोना का वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। कई गांवों में इसका विरोध भी हो रहा है जिसके चलते लोगो के घर घर जाकर वेक्सिन लगावाने के लिए लोगों को समझाईस देकर कर प्रेरित कर रहे हैं साथ ही वेक्सिन लगाने के फायदे के बारे में बताया गया इस प्रकार फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है साथ ही मास्क बांटे गए सोशल डिस्टेंस मास्क लगाकर समझाईश दी गई

कोई टिप्पणी नहीं