Header Ads

test

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को एसडीएम द्वारा वितरित किए उपकरण

 शिवपुरी, 24 जून 2021:-



सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरण शिविर आज बीआरसीसी पिछोर में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम पिछोर श्री राजन वी नाडिया द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

शिविर के माध्यम से 17 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें डेजी प्लेयर, कान की मशीन, व्हील चेयर, कैलीपर, वैशाखी आदि उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेंद्र व्यास, तहसीलदार नरेश गुप्ता, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, महिला संगठन से श्रीमती पूनम राजौरिया, बीएसी श्री सुरेन्द्र शर्मा, एमआरसी श्री सुधीर कुमार शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बीआरसीसी श्री अभय प्रताप सिंह जादौन द्वारा बताया गया कि पूर्व में चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में चिन्हित किए गए बच्चों को आज गुरुवार को बीआरसीसी कार्यालय पिछोर में सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित दिव्यांग बच्चों को नाश्ता एवं वास्तविक किराये का वितरण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं