हरदा कलेक्टर ने टिमरनी कराटे खिलाड़ी अकुल पिता राकेश शर्मा का सम्मान किया
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
तिनका सामाजिक संस्था एवं कराटे परिवार टिमरनी के 11 बर्ष 10 महीने 13 दिन के इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर अकुल पिता राकेश शर्मा का सम्मान माननीय कलेक्टर संजय गुप्ता सर ने किया अकुल का रिकार्ड जो कि 1 मिनिट में 45 कार्ट व्हील का रिकार्ड पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन हुआ है खिलाड़ियो के लिए इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ी जश्न भी नहीं मना पाए थे लॉक डाउन के कारण मगर कलेक्टर महोदय ने अकुल का सम्मान कर के नगर के खिलाड़ियो के लिए जश्न का माहौल बना दिया साथ ही टिमरनी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रीता डेहरिया टिमरनी तहसीलदार रितु भार्गव ने अपने कार्यालय में अकुल का सम्मान किया कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया कि अकुल पिछले 1 साल से यह रेकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत कर रहा था कई बार प्रैक्टिस करते करते बेहोश भी हो जाता था लेकिन उसने अपने आप को कभी हारने नही दिया हर दिन उठता गिरता फिर उठता और ये रेकॉर्ड अपने नाम कर दिखाया। अकुल के कोच कहते है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ उनके माता -पिता का होता है, अगर बो अपने बच्चों का साथ दे तो वो सब कुछ कर सकते है । अकुल के पिता कलेक्टर ऑफिस में प्यून का काम करते है अकुल के पिता जी ने बताया कि उन्हें गर्व है अपने पुत्र पर और धन्यवाद दिया उनका कहना कि हुनर की पहचान एक कोच ही करता है उन्होंने इसका श्रेय अकुल के कोच रितेश तिवारी को दिया बही तिनका सामाजिक संस्था की सराहना की जिनके सहयोग से यह रिकॉर्ड सम्भव हो सका ।
तिनका सामाजिक संस्था हरदा जिले से खिलाड़ियों के हुनर की खोज कर के उन्हें एक मंच प्रदान करता है जिसके कारण जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते है । इस अवसर पर कलेक्टर ऑफिस के ओपी राठौर,पुलिस विभाग से किसन उइके, एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ी मना मंडलेकर , अनिल मल्हारे, एवं टिमरनी तहसील स्टाफ ने भी खिलाड़ियो को बधाइयां दी ।
Post a Comment