मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से कांग्रेस की मांग ग्वालियर का नाम वीरंगना लक्ष्मीबाई महानगर किया जाएः डाॅ देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 18 जून:-
मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा पास किए गए प्रस्ताव के अनुरूप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण कंाग्रेस जिला अध्यक्ष अषोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ग्वालियर के प्रभारी श्री अवनीष भार्गव, मप्र शासन के पूर्व मंत्री विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार, विधायक सुरेष राजे, प्रदेष सचिव सुनील शर्मा ने आज संयुक्त रूप से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मांग करते हुए कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा पास किए प्रस्ताव जनभावना के अनुसार भारत की आजादी के आंदोलन की महान बलिदानी वीरंगना लक्ष्मीबाई का आज 18 जून 2021 को 164वें बलिदान दिवस पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर एवं ग्वालियर महानगर के समस्त नागरिको का संकल्प मप्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव कर रहे कि ग्वालियर महानगर का नाम वीरंगना लक्ष्मीबाई किया जाना चाहिए, तो भारत के शहीदो के प्रति सरकार की सच्ची आस्था होगी।
कांग्रेस नेतंाओ ने मांग करते हुए कहा कि वीरंगना लक्ष्मीबाई ने भारत का आजाद कराने के लिये अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ युद्ध करते हुए अपने प्राणो की आहुती दी है, अपना त्याग किया है, और भारत के लिए बलिदान दिया है, इनका नाम स्वर्ण अक्षरो में अजर अमर करने के लिए यह आवष्यक है कि ग्वालियर का नाम वीरंगना महारानी लक्ष्मीबाई किया जाए, यह ही सरकार की सच्ची श्रृद्धांजली होगी। ग्वालियर महानगर का नाम वीरंगना लक्ष्मीबाई महानगर किया जाना समय की पुकार है जिससे इस देष का नागरिक भारत का नागरिक देष के लिए अपने प्राण न्यौक्षावर करने की प्रेरणा ले सके और आजादी के आंदोलन में बलिदान करने वाले शहीदो को नमन कर सके आने वाली युवा पीढ़ी को भी यह ज्ञात होगा कि वीरंगना का त्याग बलिदान कुर्बानी ही भारत की आजादी का मूल मंत्र बनी।
कांग्रेस नेतंाओ ने मांग करते हुए कहा कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी को पूर्ण विष्वास है कि मप्र सरकार वीरंगना लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रृद्धांजली देते हुए वीरंगना लक्ष्मीबाई महानगर किए जाने का आदेष जारी किया जाए, और मप्र सरकार वीरंगना लक्ष्मीबाई का जन्म दिन 19 नवंबर 2021 तक 193वां जन्म दिवस तक ग्वालियर का नाम वींरगना लक्ष्मीबाई महानगर किया जाए अन्यथा कांग्रेस वीरंगना के बलिदान को विष्व के पटल पर परचम लहराने के लिए जनआंदोलन चलाएगी।
Post a Comment