Header Ads

test

ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ

100 का लक्ष्य था 210 लोगो ने वेक्सिन लगवाईं

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-


ग्राम छिदगांव तमोली में राधा स्वामी सत्संग पाइंट में 18+ 45+ लोगो ने वेक्सिन लगवाई कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगो ने लगवाईं वेक्सिन प्रचार एंव जन जागरूकता के चलते अधिक संख्या में लोग पहुंचे वेक्सिन लगवाने के लिए 12.45 बजे ही 100 कोवेक्सिन  खत्म होने पर 110 डोज कोविशिल्ड की बुलाई गई कोविशिल्ड के 3 बजे आए सेंटर वेक्सिन बुलाई गई सेंटर पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उत्साह के साथ लोगो ने वेक्सिन लगवाई एनएम आरती पंवार ने वेक्सिन लगाई टिमरनी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम के चोरे ने केंद्र का निरीक्षण किया वीपीएम मुकेश बटाने इस दौरान केंद्र पर डॉक्टर निखलेश चौधरी एनएम सावित्री तिग्गा अनिल मल्हारे रक्षा ढोके निशा रामकुचे अरुणा देवड़ा कमला मालवीय निर्भयदास पाटिल रामविलास पाटिल 

अमन राजपूत इनका विशेष सहयोग रहा एंव उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं