Header Ads

test

थरखेड़ा एवम इंदरगढ़ में पूर्व विधायक भारती ने करवाया वैक्सीनेशन

तीन सैकड़ा से अधिक लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

शिवपुरी:-


 पोहरी विधानसभा के थरखेड़ा एवम इंदरगढ़ ग्राम में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से  18+वेक्सीन केम्प का शुभारंभ राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर सतनबाड़ा-नरवर मण्डल अध्यक्ष जसपाल वेस, सुभाषपुरा मंडल अध्यक्ष  शिवकुमार धाकड, जयप्रकाश चौधरी, बन्टी जैन, डॉ मंगल सिंह हिमतगढ़, मन्डल महामंत्री पि_ू आदिवासी,भरत अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे । अवसर पर कोरोना योद्धाओं का श्रीफल एवम फूलमालाओं से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया साथ ही दोनों केन्द्रों पर ऑफ लाईन वैक्शीनेसन कराया गया। जिसमें लगभग तीन सैकड़ा से अधिक लोगों ने वैक्शीनेसन कराकर अपने आपको सुरक्षित किया। साथ ही सभी ग्रामीण भाईयों से अधिक से अधिक वैक्शीनेसन कराने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं