कोलारस सीईओ ने ग्राम भाड़ौता में किया वृक्षारोपण
शिवपुरी, 05 जून 2021:-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "अंकुर अभियान" के तहत ग्राम पंचायत भाड़ौता में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया और इस दौरान वृक्षारोपण भी किया।
सीईओ गुर्जर ने कहा कि मानव जीवन को यदि स्वस्थ, निरोग, सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण रूपी हवन में वृक्षारोपण की आहुति प्रत्येक मानव को देना चाहिये। प्रकृति से हम बहुत कुछ ले रहे हैं तो प्रकृति को भी हमें कुछ देना चाहिए। पौधे लगाने से बेहतर तोहफा प्रकृति के लिए कुछ नहीं हो सकता, इसलिए पौधे जरूर लगाते रहें । किसी भी उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण जरूर करें । कोरोना महामारी के चलते जो ऑक्सीजन हमारे लिए संजीवनी बूटी साबित हुई वो हमें पेड़ पौधों से इस पर्यावरण से ही प्राप्त होती है। इस दौरान पीसीओ, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला मौजूद रहा।
Post a Comment