ट्वीटर से मिली शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने लिया तुरंत संज्ञान फीडर प्रभारी निलंबित
ग्वालियर 13 जून 2021:-
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीटर पर मिली एक शिकायत पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप फीडर प्रभारी श्री देवी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया और कनिष्ठ यंत्री श्री दीपक कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही प्रबंधक सीहोर को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि ट्वीटर पर शिकायत मिली कि सीहोर जिले के विद्युत वितरण केंद्र श्यामपुर के अंतर्गत ग्राम कादराबाद में 11 केवी लाइन पेड़ के सहारे बंधी है। जाँच में शिकायत सही पाई गई। अब नया बिजली का खम्बा लगा दिया गया है।
Post a Comment