महिला मे मारूती वैन ने मारी टक्कर दूसरी इनोवा कार ने मोटर साइकिल मे मारी टक्कर इनोवा कार एक्सीडेंट कर भागी
अलग अलग दो स्थानों पर एक्सीडेंट दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल
शिवपुरी(करैरा):-
संजय गुप्ता द्वारा
दोनो घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जिसमे लडके की हालत नाजुक जिसे डा ने प्राथमिक उपचार देकर किया शिवपुरी रेफर
करैरा ब्यूरो- करैरा नगर मुगावली तिराह हाइवे पर बना डेंजर जोन आए दिन एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है ।
यहा हर रोज या तो एक्सीडेंट से घायल हो जाते है या अपनी जान गवां बैठते है ।
बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार रात 9:40 पर गुप्ता दाल के पास सडक पर टहलने निकली महिलाओं को एक ओमनी कार ने टक्कर मार दी ।
और टक्कर मार कर चालक कार लेकर भाग गया जिससे दो को हल्की चोट आई एक महिला श्री मती मधु पत्नी मनोज बिलैया उर्म 40 वर्ष को गंभीर जोट आई जिन्हें आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहा डा ने इलाज शुरू किया । वही आज शनिवार सुबह 6 बजे के लगभग मुगावली तिराह पर शिवपुरी से झाँसी जा रही इनोवा कार ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो मे टक्कर मारी और भाग गया। जिसमे एक महिला सहित दो लोग घायल हुए दोनों घायलों को वहा मौजूद लोगों की मदद् से 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया ।
घायल शिवम कुशवाहा पुत्र राम सेवक कुशवाहा उर्म 21 वर्ष , महिला खुशबू पारस पुत्री रंजीत पारस उर्म 20 वर्ष दोनो गंभीर चोट आई डा अखलेश शर्मा ने दोनो का प्राथमिक उपचार कर शिवपुरी रेफर कर दिया शिवम कुशवाहा की हालत नाजुक बाताई जा रही है । पुलिस ए एस आई रती राम चौकटिया ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है
Post a Comment