Header Ads

test

करैरा थाने के आरक्षक पहलाद यादव बने प्रधान आरक्षक

शिवपुरी:-



करैरा( जिला शिवपुरी ) जिला शिवपुरी अभी हाल में जिले में पुलिस विभाग द्वारा हुए पदोन्नति के बाद करेरा थाने में पदस्थ आरक्षक पहलाद यादव को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति होने की सूची जारी हुई 


जिसके बाद मंगलवार को करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने आरक्षक प्रहलाद यादव को फीती लगाकर पदोन्नति किया गया एवं पुष्पहार पहनाकर स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की करैरा थाने मैं पदस्थ पहलाद यादव अपनी सक्रिय और सख्त कार्यप्रणाली ब दायित्वो के प्रति अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं उनके पदोन्नति पर उनके शुभचिंतकों ने भी खुशी जाहिर की है l

कोई टिप्पणी नहीं