Header Ads

test

हरदा जिले में डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे -संजय गुप्ता कलेक्टर

सुभाष मंच ने उठाया बीड़ा,  हंडिया व टिमरनी तहसील के नर्मदा क्षेत्र में मिट्टी कटाव को रोकने लगायेगे पौधे

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



 हंडिया राज्य शासन के निर्देश पर हरदा जिले में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर संजय गुप्ता नर्मदा रेवा आश्रम पहुंचे जहां सुभाष मंच के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर मुकाती भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर जिला पऺचायत सीईओ रामकुमार शर्मा, हंडिया तहसीलदार डाॅ अर्चना शर्मा,सहित अनेक ग्रामीण एवं किसान लोग उपस्थित रहे कलेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा हरियाली प्रोजेक्ट के अंतर्गत नदियों के कटाव को रोकने के लिए डेढ़ लाख पौधे हंडिया एवं टिमरनी तहसील अंतर्गत आने वाले नर्मदा अंचल के गांव के किनारों पर बांस एवं अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे इस कार्य में हरदा जिले का एनजीओ सुभाष मंच भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं