Header Ads

test

अनोप मंडल संगठन के द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ जैन समाज करैरा ने दिया एस डी एम को प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन

अनोप मंडल के द्वारा लगाए जाते हैं जैन समाज पर अनर्गल आरोप

ज्ञापन में इसकी वेबसाइट और इनको कहां से होती है फंडिंग करवाई जाए जांच



करैरा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम दिया करैरा जैन समाज की महिला मंडल और समाज के लोगों ने करैरा एस डी एम को ज्ञापन जिसमें उन्होंने लगाए जा रहे अनोप मंडल के द्वारा जैन समाज पर आरोपों और फैलाए जा रहे समाज के प्रति दुष्प्रचार के खिलाफ कार्रवाई और पूरे देश में अनोप मंडल पर प्रतिबंध लगाने के साथ साथ पिछले कुछ वर्षों से हुए देश में जैन समाज के पद विहार करने वाले सन्तो के एक्सीडेंट और उसमें मारे गए जैन समाज के सन्त और साध्वियों की सी बी आई जांच कराने की मांग को प्रमुखता से रखा गया। इसके अलावा जैन समाज के पद विहार करने वाले सन्तो को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावा अनोप मंडल पर जांच कर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही करवाई जाए।ज्ञापन सौंपने वाली सदस्यों में महिला जैन मिलन शाखा करैरा की 

संरक्षक श्रीमती रानी जैन,

 अध्यक्ष श्रीमती नीतू जैन, 

सचिव श्रीमती ऋतु जैन 

एवं सहयोगी समाजसेवी 

श्री प्रमोद कुमार जैन (पीके)पी के जैन सदस्यगण रानी जैन सुनीता जैन बीपेश जैन सुधा जैन 

सीमा जैन आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं