केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने
एमएच चौराहे पर मास्क बांटे और पौधरोपण किया
ग्वालियर 12 जून 2021:-
केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिवस पर शहरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जगह-जगह वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के जन्मदिवस पर मुरार स्थित एमएच चौराहे पर लोगों को मास्क वितरित किए। साथ ही सभी से आग्रह किया कि कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिये सभी लोग मास्क लगाएँ और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने एमएच चौराहे के समीप वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि पेड़ होंगे तभी हमें प्राण वायु मिलेगी। इसलिये सभी लोग कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसका संरक्षण भी करें।
Post a Comment