Header Ads

test

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने छावनी क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर जन समस्याएं सुनीं

ग्वालियर 12 जून 2021:-



उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह शनिवार को मुरार विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों और छावनी क्षेत्र की बस्तियों में पहुँचकर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को सभी समस्याओं का चरणबद्ध ढंग से निराकरण करने के लिये आश्वस्त किया। विगत दिनों दिवंगत हुए लोगों के घरों पर इस दौरान पहुँचकर श्री कुशवाह ने शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। 



राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह शनिवार को ग्राम बेरजा, रसीदपुर, बिल्हेटी, भेलाकला व छावनी क्षेत्र की बंशीपुरा मुरार, मीरानगर मुरार, संभाजी विला कॉलोनी शहीदगेट इत्यादि बस्तियों में पहुँचे। 



कोई टिप्पणी नहीं