Header Ads

test

लूट का प्रयास करने वाले राजस्थान के खूंखार आरोपी पकड़े

शिवपुरी:-



करैरा:- मंगलवार को करैरा पुराने बस स्टैंड पर स्थित विशाल ज्वैलर्स पर दो अज्ञात लोग लूट के फिराक से दुकान पर गए थे। फरियादी विशाल तिवारी की रिपोर्ट से करैरा थाना पुलिस ने सी सी फुटेज के आधार पर दो अज्ञात लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया था। आज टीआई अमित सिंह के साथ उप निरीक्षक राजवीर सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, चेतन शर्मा, आरक्षक मनीष, गजेंद्र शर्मा,संदीप चौहान ने नरवर रोड स्थित चिलऊ माता मंदिर हाजीनगर के पीछे से दोनों लूट का प्रयास करने वाले राजस्थान के खूंखार आरोपी  अपलु उर्फ सरफरस खान, उम्र 22 निवासी छवड़ा थाना बारा एवं अकबर अली पुत्र लाल खान उम्र 28 वर्ष निवासी दशहरा मैदान कोटा राजस्थान को पकड़  लिया है। दोनों आरोपियों पर भादवि की धारा 393 व 11/13 डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध था।

कोई टिप्पणी नहीं