सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र
शिवपुरी, 21 जून 2020:-
वैक्सीनेशन महाअभियान में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे। जिले में 177 वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आए और उनमें सेल्फी लेने का उत्साह देखा गया। विशेषकर युवाओं में वैक्सीन लगवाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर सेल्फी लेने का अधिक उत्साह था।
सभी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए गए जिसमें न केवल युवा वर्ग, बल्कि बुजुर्गों ने भी रुचि दिखाई और वैक्सीन लगवाने के बाद सेल्फी ली और कहा कि हमने वैक्सीन लगवा ली है अब आपकी बारी है। सभी इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाएं। कोविड से स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
Post a Comment