Header Ads

test

यातायात पुलिस द्वारा जामा मस्जिद, सोमानी एंपोरियम हरसूद वाली गली ,नार्मदेव धर्मशाला से बडे वाहनों को कराया जा रहा है डायवर्ट* *सूबेदार वर्षा गौर

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-


 डायवर्ट घंटाघर क्षेत्र में बाजार खुलने के समय पर दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा कोविड 19 अनलॉक हेतु लिए गये निर्णय के पालन में बाजार में भीड़ एवं अधिक संख्या में वाहनों की आवाजाही के चलते शहर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आज से जामा- मस्जिद ,सोमानी एंपोरियम, हरसूद वाली गली,व नार्मदेव धर्मशाला से घंटाघर  बाजार क्षेत्र में आने वाले दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है ,साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र को चार पहिया वाहन फ्री जोन किया गया है| शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु मुख्य बाजार क्षेत्र एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से लगवाया जा रहा है| स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों व वाहनों को सड़क से दूर व्यवस्थित लगवाया गया| घंटाघर चौराहे, शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया | एवं लगातार शहर में भ्रमण कर व अनाउन्समेंट द्वारा एवं रोक-टोक के माध्यम से शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का जनसामान्य से पालन कराने हेतु अपील एवं प्रयास किए जा रहे हैं | संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. रमेश सोलंकी,बसंत चौधरी, मोहन सिंह राजपूत , प्र.आरक्षक महेश शर्मा, आरक्षक नीरज तिवारी, अभिषेक साध, एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं