Header Ads

test

क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने एक करोड़ से अधिक कीमत का 720 कि.ग्रा. अवैध गांजा सहित चार तस्करों को किया गिरफ्तार लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये कीमत के गांजे के साथ आयशर लोडिंग ट्रक भी किया जप्त

 ग्वालियर 03.06.2021:-


पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों का क्रय- विक्रय करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाको सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 03.06.2021 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर डबरा की तरफ से ग्वालियर की और आयशर लोडिंग ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पश्चिम / अपराध श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर को काईम ब्रांच की टीम लगाकर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया।



उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में को थाना सिरोल क्षेत्र में स्थित डोंगरपुर रोड,शीतला माता मंदिर के पास चैकिंग हेतु गया। दोपहर में काईम ब्रांच टीम को मुखबिर के बताये अनुसार एक आयशर लोडिंग ट्रक एमपी07- जीए-2136 आती दिखी। जिसे काईम ब्रांच द्वारा रोका गया, आयशर लोडिंग ट्रक रूकते ही उसमें सवार चार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें काईम टीम द्वारा धरदबोचा। पूछताछ में पकड़े गये चारों तस्कर मुरैना के रहने वाले पाये गये। आयशर लोडिंग ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि तस्करों द्वारा तिरपाल डालकर ट्रक को ढका गया था तथा पुलिस को भ्रमित करने के लिये ट्रक में बाहर की और नीले रंग के खाली 40 ड्रम रखे गये थे, जिन्हें हटाकर देखा गया तो आगे की ओर बोरियों रखी थी जिन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें गांजा भरा हुआ पाया गया। ट्रक में कुल 24 बोरियों में गांजा रखा हुआ पाया गया। गांजे की तोल कराने पर मात्रा कुल 720 किलो ग्राम कीमती लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये एवं आयशर लोडिंग ट्रक क्रमांक एमपी07-जीए-2136 जप्त किया गया। उक्त आरोपीगण गांजे की खेप तैलंगाना से लेकर ग्वालियर खपाने के लिये आ रहे थे। ग्वालियर में यह किन लोगों को बैचने वाले थे, इसके संबंध में तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इनके रिश्तेदार को भी गत दिवस मुरैना पुलिस द्वारा गांजा की खेप के साथ पकड़ा गया था।

बरामद मशरूका

24 बोरियों में रखा 720 किलो गांजा कीमती लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये एवं आयशर लोडिंग ट्रक क्रमांक एमपी07- जीए-2136 जप्त किया गया।


सराहनीय भूमिका - उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने में प्रभारी क्राईम ब्रांच उनि पप्पू यादव, उनि मनोज परमार, सउनि राजकुमार राजावत, राजीव सोलंकी, प्र०आर० सत्येन्द्र सिंह, कमल कोशिक, जितेन्द्र तोमर, घनश्याम जाट आरक्षक आशीष शर्मा, हरिओम व्यास, प्रमोद शर्मा, रणवीर यादव, विद्याचारण शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, विकास तोमर, अरुण पवैया, गौरव आर्य एवं अरूण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं