शिवपुरी पुलिस ने 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी (आमोलपठा)
लाला परिहार
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौकी मगरौनी द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी दामोदर उर्फ बनिया कुशबहा निवासी निजामपुर को गिरफ्तार किया गया।
चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. मुकेश दुबोलिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला व्यक्ति निजामपुर मरघट के पास रोड़ किनारे दो जरी कैनों मे हाथ भट्टी की अवैध शराब भरकर कहीं ले जाने, बेचने की फिराक मे खड़ा है । उक्त सूचना पर से चौकी प्रभारी मगरौनी द्वारा थाना प्रभारी नरवर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया । एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर निरी. मनीष शर्मा के व्दारा चौकी प्रभारी मगरौनी के नेत्रत्व मे पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर देका तो मुखबिर के बताए हुलिए का हूबहू एक व्यक्ति खड़ा दिखा, उसके पास जरी की दो नीली कैनें भी थी, जैसे ही, पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर कैनों की तलाशी ली तो उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6000 रू की मिली जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नरवर निरी. मनीष शर्मा, चौकी प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया, प्रआर. दयानंद मांझी, आर मलखान, भारत बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Post a Comment