रहटगांव फिडर से 5 घण्टे बिजली गुल रहेगी
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
रहटगांव क्षेत्र मे अतिआवश्यक कार्य आने के कारण 03 जून गुरुवार को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक 5 घण्टे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी,रहटगांव डीसी के जेई मयंक शर्मा ने बताया की अतिआवश्यक कार्य आने के कारण रहटगांव सब स्टेशन के जितने भी गांव आते हैं उनकी विधुत सप्लाई बंद रहेंगी,समय से पहले विधुत संबंधित अपना काम निपटा ले आवयकता पढ़ने पर समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।.....
Post a Comment