Header Ads

test

*हरदा जिले ने 4600 के लक्ष्य के विरूद्ध रात्री 8.00 बजे तक 9207 व्यक्तियो को कोरोना का टीका लगा कर 200 प्रतिशत की उपलब्धी प्राप्त की

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



गुरुवार 24 जून को रात्री 8.00 बजे तक 9207 लोगो ने लगवाया कोरोना का टीका जिले में गुरुवार तक कुल 1,21368 लोगो को लग चुका है कोरोना का टीका


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत् हरदा जिले में 40 टीकाकरण केन्द्रो पर कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत् हरदा जिले को 24 जून 2021 को राज्य स्तर से 4600 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था । हरदा जिले में प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,जनप्रतिनिधियो,स्वयं सेवी संगठनो, सभी समाज के प्रतिनिधियो, अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियो के सहयोग से जिले में 4600 के लक्ष्य के विरूद्ध रात्री 8.00 बजे तक 9207 व्यक्तियो को कोरोना का टीका लगाया गया है। जो कि निर्धारित लक्ष्य का 200 प्रतिशत है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले 25 जून 2021 दिन शुक्रवार को जिले में कोरोना टीकाकरण का सत्र आयोजित नहीं होगा। शुक्रवार को मात्र नियमित टीकाकरण आयोजित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं