Header Ads

test

जिले में ग्यारह बजे तक 30,178 लोगों को लगे मंगल टीके

 ग्वालियर:-




विश्व योग दिवस पर  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर ग्वालियर जिले में भी टीकाकरण महा अभियान जारी है। वैक्सीन रूपी अमृत कलश की बूंदे लेने ग्वालियर जिले के नागरिकों में होड़ मची है।

प्रातः 11 बजे तक  30 हज़ार 178  युवा व  नागरिक मंगल टीके लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए  सुरक्षा कवच पहन चुके हैं।

विश्व योग दिवस पर  टीकाकरण के लिए जिले में  300 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए हैं। साथ ही 60 मोबाइल टीम भी वेक्सीनेशन में लगीं हैं। जिले में आज 50 हज़ार लोगों के टीकाकरण का है लक्ष्य।

कोई टिप्पणी नहीं