ब्लाॅक कांग्रेस कोविड 19 राहत आउटरींच कार्यक्रम चलाएं घर-घर जाकर कोरोना पीड़ितो से फाॅर्म भरवाएः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 28 जून:-
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक कांग्रेस भवन पर सम्पन्न हुई, बैठक में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के निर्देष एवं मप्र कांग्रेस कमेटी से प्राप्त परिपत्र के अनुसार कोविड 19 राहत आउटरींच कार्यक्रम चलाए जाने का निर्णय हुआ।
बैठक में ब्लाॅक अध्यक्षो को अ.भा. कांग्रेस कमेटी मप्र कांग्रेस कमेटी के परिपत्रो की प्रति देते हुए शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि अपने-अपने ब्लाॅक में प्राथमिकता के आधार पर मंडलम, सेक्टर और मतदान केन्द्र स्तर पर कोविड 19 राहत आउरींच कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना चाहिए, और 3 जुलाई तक अपने ब्लाॅक के अंतर्गत फाॅर्म भरवाकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में जमा करांए जिससे सम्पूर्ण जानकारी 5 जुलाई तक मप्र कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी। जिसमें सभी कांग्रेसजनो को सहयोग लेते हुए फाॅर्म भरवांए जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, निवास, मोबा. न., कोरोना संक्रमित की जानकारी, कोरोना से मृत की जानकारी, कोरोना से मृतक परिवार में कमाने वाला है या नही, नोकरी है या नही, शासन ने कोई सहायता दी है इसका विवरण फार्म में अंकित किया जाए।
बैठक में ब्लाॅक अध्यक्ष राजेष खान, अतुल जेन, मुनेन्द्र भदोरिया, राकेष गुर्जर, विनोदी जेन, कैलाष चावला, राजेष बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू, कार्यवाहक ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष शर्मा, अताउल्ला खां, नवीन भदकारिया आदि उपस्थित थे।
Post a Comment