एसडीएम करैरा ने बैंकों को दिए कोविड 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश
शिवपुरी, 01 जून 2021:-(करैरा)
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अंकुर रवि गुप्ता ने आज मंगलवार को करेरा नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पाया कि बैंक शाखाओ के अंदर एवं बाहर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही थी तथा वहां कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए एसडीएम श्री गुप्ता द्वारा आधा दर्जन बैंकों को निर्देशित किया है कि बैंक के बाहर गोले बनवाएं एवं दो गज की दूरी का पालन कराएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग समस्त स्टाफ एवं आम लोगों को भी कराए। बैंक के बाहर भीड़ इकट्ठा ना करें एवं बैंक खातेदारों को टोकन वितरित करे। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश भारतीय स्टेट बैंक शाखा न्यायालय के पास एवं शिवपुरी रोड इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक), ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक को जारी किए गए हैं।
Post a Comment