कोविड-19 वैक्सीन महा अभियान 21 जून से प्रारंभ हो रहा है
कलेक्टर संजय गुप्ता ने जिले वासियों से वेक्सिन लगवाने अपील की है
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
कलेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन महा अभियान 21 जून से प्रारंभ हो रहा है। इसमें सभी युवा वर्ग जो 18 वर्ष से ऊपर हैं, उनके टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले वासियों से अपील की है कि जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वह अपना प्रथम टीकाकरण डोज करवाएं तथा जिन्होंने अपना प्रथम दूध लगवा चुके हैं और सेकंड डोज ड्यू हो गया है वे अपना सेकंड डोज लगवाएं।
Post a Comment