आइसोलेशन केंद्र बूढ़ा डोंगर का प्रथम बैच 15 दिन के राशन के साथ डिस्चार्ज
शिवपुरी:-
आइसोलेशन केंद्र बूढ़ाडोंगर बदरवास मैं 1 जून 2021 को प्रथम बैच में आए 20 मरीजों बाले केंद्र का शुभारंभ एसडीएम एसडीओपी बीएमओ एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रन सिंह परमार द्वारा किया गया था जिसका आज पांचवा दिन है सभी मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर है इस कार्यक्रम के दौरान एकता परिषद के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा ने कहा क्षेत्र में सहरिया आदिवासियों में फैली अफवाहों के कारण कोरोना की जांच व वैक्सीनेशन को लेकर भारी डर व्याप्त था आइसोलेशन केंद्र का प्रारंभ इन्हीं परिस्थितियों से निजात के लिए किया गया जहां पर हम सफल हुए सभी 20 सहरिया आदिवासियों की जांच हुई उन्हें 5 दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की देखरेख में रखा गया जहां आज वह अपने को बेहतर महसूस कर रहे हैं उनके मन में रहा डर भी दूर हो गया आप लोग देख रहे हैं कि यह बेच इस केंद्र से जा भी नहीं पाया है और दूसरा 20 लोगों का बैच आ गया है मुझे लगता है कि यह क्रीम लगातार सारे गांव से चलता रहेगा वैक्सीन को लेकर इनके मन का डर भी कम हुआ है
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के जिला समन्वयक प्रदीप सिंह तोमर ने कहा की कोरोना बीमारी हमारे बीच से गई नहीं है सिर्फ कब हुई है अतः हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है हमें शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का शक्ति से पालन करना है मास्क का सही से लगाना 2 गज की दूरी है बहुत जरूरी हाथ साफ रखें समय-समय पर उन्हें साबुन से धोते रहें बीमार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दिखाएं किसी भी प्रकार की गलतफहमी में ना रहे इस कार्यक्रम में कल्पना रायजादा संजय जैन सुरेश नीलम राजकुमारी पप्पू बीरबल ओम प्रकाश उमा व्यास रज्जू आदिवासी उपस्थित रहे
Post a Comment