मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 13 जून 2021 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
दतिया, 12 जून 2021:-
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 13 जून 2021 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और बाल प्रगति संस्थान दतिया द्वारा आयोजित कोरोना कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान करेंगे। प्रातः 10 बजे आप वृन्दावन धाम में आदि शक्ति ब्राम्हण महिला मण्डल द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सम्मान सरोह में भाग लेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप कार्यालय जायेंगे। प्रातः 11.30 बजे आप टेऊराम धर्मशाला में सिंधी समाज द्वारा आयोजित बैठक, भोजन में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3.30 बजे आप स्वामी जी महाराज काॅलेज उनाव रोउ़ दतिया में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4 बजे आप ग्राम कमरारी में कमरारी डोमागोर मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। सायं 4.30 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे आप लक्ष्मीनारायण मंदिर में अधिवक्ताओं के साथ आयोजित बैठक, भोजन में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित लिंक अस्पताल जायेंगे। रात्रि 10 बजे ग्वालियर निवास पर पहुंचेगे। 14 जून 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे भोपाल एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः 6.20 बजे भोपाल पहुंचेगे।
Post a Comment