Header Ads

test

मंत्री श्री पटेल ने किया रक्त संग्रहण वैन का लोकार्पण

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट



हरदा:-कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल नेहरदा जिले की पहली रक्त संग्रहण एवं परिवहन वेन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रक्त संग्रहण वैन से जिले के किसी भी क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर आसानी से रक्त संग्रहण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवा रक्तदान करने के इच्छुक थे, किंतु उसके लिए उन्हें शहर आना होता था। 


अब वे रक्त संग्रहण वेन के माध्यम से रक्तदान में अपना सहयोग दे सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर जैसानी तथा सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं